अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में एकबार फिर सांस्कृतिक कलाओं का संगम देखने को मिलेगा. अयोध्या महोत्सव (Ayodhya Mahotsav) का आयोजन 29 दिसंबर से 8 जनवरी तक होने जा रहा है, जिसमें भारतीय परंपरा, संस्कृति और कला का संगम दिखाई देगा. इस बार अयोध्या महोत्सव में कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र होंगे.
अयोध्या महोत्सव का आयोजन अयोध्या महोत्सव न्यास के तत्वावधान में किया जाता है. इस न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव और मुख्य संयोजक सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता हैं. सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत सांस्कृतिक विरासत का देश है. यहां फैली संस्कृत वैश्विक स्तर पर विद्यमान है. यहां की लोक कला और लोक परंपरा अनुसंधान का विषय हैं. इसी को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने का कार्य अयोध्या महोत्सव द्वारा किया जा रहा है.
अयोध्या महोत्सव की शुरुआत 29 दिसंबर सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें पहले दिन दुरदुरिया पूजन संत पूजन भजनामृत का आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन यानी 30 दिसंबर को कन्या पूजन और अयोध्या आइडल के अंतर्गत बच्चों द्वारा सिंगिंग व डांसिंग प्रतियोगिता होगी. इसके साथ 31 दिसंबर को दंगल और अयोध्या आइडल, स्पेशल नाइट का आयोजन किया जाएगा. 1 जनवरी 2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम और न्यू ईयर नाइट का आयोजन होगा.
2 जनवरी को कला साधक सम्मान और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसके अलावा 3 जनवरी को अयोध्या आइडल का क्वॉर्टर फाइनल, लोक कला चैंपियनशिप, कॉमेडी नाइट होंगे. 4 जनवरी को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड, जिसमें भोजपुरी सिने जगत के नामचीन कलाकारों के साथ भोजपुरी सिने अवॉर्ड आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर कलाकारों के सम्मान के साथ रंगारंग कार्यक्रम होंगे. 5 जनवरी को कला रंग आपदा प्रबंधन तथा घूमो अयोध्या का आयोजन होगा. 7 जनवरी को संस्कार कुंभ, मिस्टर मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया का आयोजन होगा और 8 जनवरी को सम्मान समारोह होगा, जिसके बाद महोत्सव का समापन किया जाएगा.
अगर आप अयोध्या महोत्सव में शामिल होना चाहते हैं, तो आयोजन स्थल Forever Restaurant & Marriage Lawn की लोकेशन जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. लिंक से खुले लोकेशन के जरिए आप अयोध्या महोत्सव पहुंचकर लुत्फ उठा सकते हैं.