एलन मस्क ने किया ऐलान, दुनिया में जल्द एंट्री लेगा सबसे पावरफुल AI

0 70

नई दिल्ली : एलन सम्क ने एआई टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। xAI एलन मस्क का एआई वेंचर है, जिसके प्लेटफॉर्म का नाम Grok है। इस एआई तकनीक को लेकर एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि ये दुनिया का सबसे का सबसे पावरफुल AI कलस्टर होने वाला है। इस एआई को लेकर ट्रेनिंग जारी है, जो मॅम्फिस में शुरू हुई है। मॅम्फिस अमेरिका के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने xAI को लेकर सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है। उनका मानना है कि भविष्य में xAI विश्व की सबसे पावरफुल एआई तकनीक साबित हो सकती है।

एलन मस्क ने किया पोस्ट
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि अमेरिका के मॅम्फिस शहर में एक ऐसा सिस्टम लगाया गया है, जिसमें Nvidia की 1,00,000 Nvidia H100 AI चिप्स का उपयोग किया गया है। साथ बही एलन मस्क ने अपनी इस पोस्ट में xAI टीम, X Team, और @Nvidia को भी धन्यवाद दिया है। एलन मस्क ने इसको लेकर ये भी दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर है।

एआई से सभी को मिलेगा फायदा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क ने एक दूसरी पोस्ट में ये भी कहा है कि दुनिया के सबसे पावरफुल एआई तकनीक का फायदा सभी को हो सकता है। इसकी शुरूआत दिसंबर के महीने में हो सकती है। इससे पहले एलन मस्क ने Grok को लेकर बताया था कि इसे अमेरिका के
मॅम्फिस शहर में ट्रेन किया जा रहा है, जिसका लाभ सभी लोगों को हो सकता है।

हाल ही में सामने आयी थी ये खबर
हाल ही में खबर आयी थी कि xAI और Oracle के बीच 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सर्वर को लेकर बिजनेस डील होने वाली है। एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया है कि एलन मस्क अपना खुद का डेटा सेंटर तैयार करना चाहते है, जिसके लिए उन्होंने एआई चिप की भी खरीदारी शुरू कर दी है।

जल्द लॉन्च होगा Grok 2 AI
इस साल के अगस्त महीने के आखिर में xAI Grok 2 को लॉन्च कर सकता है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस साल के दिसंबर महीने तक Grok 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। मस्क ने बताया है कि Grok 2 एक बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकता है, जिसमें से अभी बग्स को दूर करने काम शुरू है। बग्स फिक्सिंग के बाद इस प्रोडक्ट को अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.