Elon Musk bought Twitter:दुनिया के सारे ब्लू टिक वाले लोगों पर होगा अब एलोन मस्क का नियंत्रण
Elon Musk bought Twitter:दुनिया के सबसे अमीर इंसान अब दुनिया के सबसे विवादित ऑनलाइन साइट के मालिक बन चुके हैं।
जी हां स्पेसएक्स और टेस्ला जैसे कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने 44 अरब डॉलर मतलब 3 लाख 37 हजार करोड़ दे कर ट्विटर को अपने नाम कर लिया। लेकिन आखिर क्यों एलोन मस्क ने खरीदी एक घाटे वाली कंपनी एलॉन मुस्क का मकसद सिर्फ 1 घाटी वाली कंपनी को खरीद कर फायदे में ले जाना नहीं है इसके पीछे मस्क का शातिर दिमाग बखूबी चल रहा है। दरअसल एलोन मस्क अपना डंका पूरे विश्व में बनवाना चाहते हैं और इसके लिए चाहिए सोशल मीडिया का साथ और आज की तारीख में सबसे विवादित सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म अगर कोई है जिस पर सभी दिग्गज नेता अभिनेता बिजनेसमैन और पावरफुल लोग एक्टिव है, मिलाकर हम यह कह सकते हैं की एल्बम मस्त अब इस दुनिया में ब्लू टिक वाले लोगों को अपने नियंत्रण में करने वाले हैं।
रिर्पोट – हर्ष श्रीवास्तव