नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को अपने हाथों में ले लिया है। ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने कई बड़े बदलाव किए है। इसी बीच खबर आई थी कि, एलन मस्क अब ट्विटर (Twitter) के कंटेंट को लेकर कुछ नए नियम बनाने वाले है। लेकिन, अब खुद मस्क ने इन सभी बातों का खुलासा किया है।
एलन मस्क (Elon Musk) ने साफ तौर पर लिखा है कि अभी तक ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले ट्विटर ने भी इसे फेक स्टेटमेंट बताया था। मस्क के हाथों में कमान आते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, अब इसे लेकर खुद मस्क ने तस्वीर साफ कर दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ट्विटर की ‘कंटेंट मॉडरेशन’ नीति में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि, ट्विटर की नौकरियों और बंद खातों को फिर से सक्रिय करने से संबंधित सभी निर्णय परिषद लेगी।
इस बीच मस्क ने ट्विटर पर कंटेंट को लेकर एक और ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अब ट्विटर पर कॉमेडी को अपराध मानने वाला नियम भी हटा दिया है।’ हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फैसले के संबंध में नियम और शर्तों को स्पष्ट नहीं किया है। ट्विटर मालिक बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाल दिया। पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया गया। इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सेगल भी शामिल हैं।