PM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क बरसा धन, नेटवर्थ में 81000 करोड़ का इजाफा

0 111

वाशिंगटन : अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) की मुलाकात हुई। इस दौरान भारत में टेस्ला (Tesla) की एंट्री पर चर्चा की गई और बैठक के बाद Elon Musk ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं और उनकी कंपनी भारत में निवेश करेगी। इसका असर टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) पर दिखा और ये रॉकेट की रफ्तार से भागे। शेयरों में आए उछाल के चलते बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई।

दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर 5.34 फीसदी चढ़कर बंद हुए। इससे मस्क की नेटवर्थ भी 9.95 अरब डॉलर या करीब 81,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, संपत्ति में हुए इस इजाफे के चलते Elon Musk Net Worth अब बढ़कर 243 अरब डॉलर हो गई है. नेटवर्थ में आए इस उछाल के बाद अब मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट से बहुत आगे निकल गए हैं। दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में 46 अरब डॉलर का फासला हो गया है।

अमेरिकी दौरे पर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई. मुलाकात के बाद Elon Musk ने कहा कि उनकी कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे। मस्क ने आगे कहा, ‘वह अगले साल भारत का दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी. मुझे लगता है कि यह भारत के साथ हमारे संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।’

बीते 24 घंटे की बात करें तो बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 5.75 अरब डॉलर या 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 197 अरब डॉलर रह गई है. दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ 212 मिलियन डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। लिस्ट में लैरी एलिसन (Larry Ellison) 136 अरब डॉलर के साथ चौथे, जबकि बिल गेट्स (Bill Gates) 132 अरब डॉलर के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

टॉप-10 अमीरों में शामिल अन्य अरबपतियों की बात करें तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 119 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे सबसे अमीर इंसान हैं. सातवें पायदान पर 117 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) का नाम आता है, जबकि आठवें नंबर पर 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी पेज (Larry Page) शामिल हैं. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौंवे नंबर पर हैं. वहीं दसवें पायदान पर 104 अरब डॉलर के साथ फेसबुक मार्क जुकरबर्ग अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

अरबपतियों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपतियों की बात करें तो एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 88.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें पायदान पर हैं. बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 901 मिलियन डॉलर की कमी आई है। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 61.4 अरब डॉलर है और वे अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं। एक दिन में अडानी की नेटवर्थ में 1.51 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.