Employment Options in Healthcare : Health sector में निकले बड़े रोजगार के अवसर , जानिए कैसे , कहा और कौन कर सकते है Apply

0 521

Employment Options in Healthcare : हेल्थ सेक्टर में नौकरी ढूंढने वालो के लिए बढ़ी खबर है। हेल्थ सेक्टर में तमाम पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जाएगा और सिलेक्शन एग्जाम भी ऑनलाइन ही होंगे। आज से आप ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और ये आवेदन की आखिरी तिथि 30 /04 /2022 को रात 12 तक बंद हो जाएगी। सभी पदों की भर्ती के लिए एग्जाम 16 मई को कराया जाएगा।

 

Application fees and mode of payment – जो भी आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने के लिए पर कैंडिडेट fees 1500 है।
Mode of examination – ऑनलाइन एग्जाम ( objective and multiple चॉइस question )
syllabus – बेसिक कंप्यूटर नॉलेज , और आपके पद के चयन के लिए निर्धारित qualification

ऑनलाइन आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन जमा करनेकी अंतिम तिथि तक भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है , की अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन करा ले।

योग्यता
फर्मिस्ट -फार्मेसी में डिप्लोमा और फार्मेसी में में GRADUTION
मोहल्ला क्लिनिक सहायक – ANM या उसके बराबर कोर्स कर पूरा किया हो , दिल्ली नर्सिंग कॉउंसलिंग के साथ पंजीकरण

आयु सीमा

फर्मिस्ट – 20 से 50 वर्ष
महोल्ला क्लिनिक सहायक – 20 -50 बर्ष

आप नौकरी के आवेदन के लिए www.dshm.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

रिपोर्ट – vnation डेस्क

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.