मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और गोकशी में वांछित एक बदमाश के रविवार-सोमवार की रात मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने बिजोट गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के दौरान रोका तो वह अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगा। इस पर थाना लिसाड़ी गेट पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की।
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सलमान पुत्र यामीन बताया जो मुजफ्फरनगर के कब्जा खतौली का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक मोटरसाइकल, एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस (एक खोखा और दो जिंदा) बरामद हुए हैं।
अभियुक्त थाना लिसाड़ी गेट से गोकशी में वांछित था। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में गहनता से जांच की जा रही है।