लंदन : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डाविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। नंबर वन टी20आई बैटर रहे डाविड मलान ने ये भी कहा है कि वह तो पहले ही संन्यास ले लेते, अगर उनको बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं सौंपा होता। डाविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 114 इंटरनेशनल मैच तीनों फॉर्मेट में खेले हैं और उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के लिए नवंबर 2023 में खेला था, जब वे वनडे विश्व कप खेलने उतरे थे।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस साल 1 अक्टूबर तक का अनुबंध नहीं दिया जाता तो शायद वह टूर्नामेंट के दौरान ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते। टेलीग्राफ के मुताबिक, मलान ने कहा, “मेरे पास इंग्लैंड का अनुबंध था – मैं उसे जल्दी छोड़ने वाला नहीं था। अगर मेरे पास वह नहीं होता, तो शायद मैं उस विश्व कप के आखिरी मैच के अगले दिन ही संन्यास ले लेता। यह बस ऐसा ही है और समय सही है। आज भी यह वैसा ही महसूस होता है जैसा 10 महीने पहले या आठ महीने पहले होता था।”
पिछले साल अपना वनडे करियर खत्म होने की बात स्वीकार करते हुए डाविड मलान ने इस साल के टी20 विश्व कप में जाने की उम्मीद जताई थी। वे 2021 और 2022 में भी इंग्लैंड के विश्व कप खेले थे। हालांकि, इस बार उनको नहीं चुना गया और इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, लेकिन टीम सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हो गई थी। इसको लेकर मलान ने कहा, “मैं वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना पसंद करता।” डाविड मलान ने ये भी कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है। लंदन में जन्मे मलान ने साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेली है।
3 सितंबर को 37 साल के होने जा रहे डाविड मलान ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र करीब 30 साल थी। वे इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने में सफल रहे। आईपीएल का एक मैच वे पंजाब किंग्स के लिए खेले, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के कारण उनको ज्यादा मौका आईपीएल में नहीं मिला था। 2021 में वे पंजाब की टीम का हिस्सा थे और उस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे थे। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 1000-1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और तीनों फॉर्मेट में उनके नाम शतक दर्ज है।