मैच जीतने के बाद भी इस बात से नाखुश हुए कप्तान हार्दिक पंड्या, कहा- ‘ये चौंकाने वाला था’

0 132

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 Series) के बीच रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर इस सीरीज में 1-1 से बढ़त बना ली। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने भले ही इस सीरीज में अपनी जगह बना ली। लेकिन, कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेहद नाखुश हैं। लखनऊ में मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।

रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर पूरे खेले लेकिन सिर्फ 99 रन बनाए। वहीं भारत को यह लक्ष्य हासिल करने के लिए 19।5 ओवर खर्च करने पड़े।

मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी जताई। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हार्दिक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो ये एक चौंकाने वाला विकेट (पिच) था। दोनों ही मैच हमने (ऐसी पिच) पर खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेट से कोई समस्या नहीं है, मैं उसके लिए तैयार हूं लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे।’हार्दिक ने कहा कि, ‘क्यूरेटरों और ग्राउंड स्टाफ को मिलकर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि पिच समय से पहले तैयार रहनी चाहिए।’

रविवार को खेले गए मैच में दोनों टीमों को स्पिनरों के सामने काफी परेशानी हुई। मैच में कुल 30 ओवर स्पिनरों ने किए और 12 में से 6 विकेट लिए। इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था।साथ ही गेंद भी बल्ले पर बहुत ज्यादा रुक कर आ रही थी। खास बात यह है कि, इस पूरे मैच में कुल 14 चौके लगे, जबकि एक भी छक्का नहीं लगा।

बता दें कि, इस सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था। उस मैच के बाद भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिच को लेकर नाखुशी जताई थी, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी हैरानी जताई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.