राजस्थान में सरकार बनाने से पहले ही एक्शन मोड में BJP, अशोक गहलोत के सबसे खास अधिकारी ACB की रडार पर आए
जयपुर: हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। तीनों राज्यों में अभी तक भाजपा ने सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है। राजस्थान में सरकार बनने से पहले ही भाजपा एक्शन मूड में आ गई है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सबसे ख़ास अधिकारी अखिल अरोड़ा अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की रडार पर आ गए हैं।
एंटी करप्शन ब्यूरो सीनियर आईएएस अफसर अरोड़ा से योजना भवन में मिले कैश और गोल्ड मामले में पूछताछ कर सकती है। इसके लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अनुमति भी मांगी है।
गौर हो कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। राज्य में सरकार बनने का रास्ता साफ है। हालांकि वो अब तक मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर पाई है। पार्टी में कई नामों को लेकर मंथन चल रहा है। सीएम के नाम पर चर्चा के बीच ही बीजेपी ने गहलोत के खास अधिकारी को निशाने पर ले लिया है।