Bulandshahr: बुलंदशहर में आबकारी विभाग की टीम ने चलाया विशेष अभियान।
Bulandshahr: यूपी के आबकारी आयुक्त के आदेश पर जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।ट्रैन, बस व निजी वाहनों से दिल्ली, हरियाणा से आने वाले यात्रियों की हुई तलाशी।अभियान में दूसरे राज्यों से शराब की सील बंद बोतल न लाने के लिए किया गया जागरूक।अधिकारियों का दावा जनपद में आगे भी इसी तरह जारी रहेगा अभियान।बुलंदशहर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री की रोकथाम हेतु आदेशित विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन व श्रीमान उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ के दिये गए निर्देश व अनुदेशानुसार व श्रीमान जिलाधिकारी सीतापुर महोदय के आदेश के अनुपालन में आबकारी विभाग की जनपद व प्रर्वतन तथा एस एस एफ लखनऊ प्रभार की संयुक्त टीम के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर (Bulandshahr) के नेतृत्व में जनपद बुलंदशहर में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा अभियान /प्रवर्तन कार्यवाही जारी रही
यह भी पढ़े:Supreme Court On GST:केंद्र,राज्यों को जीएसटी पर कानून बनाने का समान अधिकार:सुप्रीम कोर्ट
रिपोटर- राजकुमार सिंह