आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल जनपद सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व जनपद बस्ती के भ्रमण पर

0 375

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल कल दिनांक 10 व 11 जून को जनपद सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व जनपद बस्ती का भ्रमण करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आबकारी मंत्री कल 10 जून को सिद्धार्थनगर में अपराह्न 02ः30 से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगे। अपराह्न 04ः00 बजे से जनपद के विकास कार्याें एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात 05ः00 बजे से मलिन बस्ती, गौशाला एवं तालाब का निरीक्षण करेंगे।

आबकारी मंत्री दिनांक 11 जून को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से बस्ती में सर्किट हाउस जनप्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे एवं 11ः30 बजे से उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके अतिरिक्त अपराह्न 12ः00 बजे जिला अस्पताल बस्ती का निरीक्षण करेंगे एवं तत्पश्चात अपराह्न 1ः45 बजे मलिन बस्ती, गौशाला एवं तालाब का निरीक्षण करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.