नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) लोगों के उन जरुरत वाली चीजों में से एक है। जिसके बिना गुजारा मुश्किल है। तो वहीं रोज-रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से ग्राहक परेशान हैं। जहां एक बार फिर दिल्ली NCR में रह रहे लोगों के जेब पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों का असर पड़ेगा। तो वहीं गाजियाबाद के लोग इसके घटे कीमत का फायदा ले सकेंगे।
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, जिन शहरों में रेट बदल गए हैं उनमें नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) है। जहां नोएडा (Noida) में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। तो वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जी हां, आपने सही सुना। बता दें कि रेट में बदलाव के बाद गाजियाबाद में आज पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ है। जबकि डीजल 13 पैसे गिरकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। तो वहीं नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.94 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 18 पैसे बढ़कर 90.11 रुपये लीटर बिक रहा है।
बता दें कि रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। जिसके बाद हर रोज सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।