नई दिल्ली : देश के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 13 फीसदी बढ़कर 19.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि के दौरान इन वस्तुओं का निर्यात 17.5 अरब रहा था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत वाणिज्यिक खुफिया और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीजीसीआईएस के प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का 19.69 अरब डॉलर का निर्यात किया है।
डीजीसीआईएस ने बताया कि एपीडा ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों कुल निर्यात का 84 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है, जबकि सालाना लक्ष्य 23.6 अरब डॉलर है। चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों के दौरान प्रसंस्कृत फलों और सब्जियों का निर्यात भी 30.36 फीसदी बढ़कर 1472 दस लाख अमेरिकी डॉलर रहा है।