symptoms of conjunctivitis : आंख शरीर का एक अहम हिस्सा होती हैं। इसलिए, इसकी देखभाल बेहद जरूरी है। वहीं, कई बार इन आंखों में संक्रमण या सूजन की शिकायत हो जाती है, जिसे आम भाषा में आँख आना कहते हैं। इसे कंजंक्टिवाइटिस या फिर पिंक आई के नाम से भी जाना जाता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम इस विषय पर विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम बहुत ही आसान शब्दों में आँख आने के कारण, इसके घरेलू उपचार और इसकी देखभाल के तरीकों को बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। ये सभी उपाय आँखों के लिए बहुत लाभकारी हो सकते हैं, तो चलिए इस बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण (symptoms of conjunctivitis)
आंखों का लाल होना
कंजंक्टिवा की सूजन
आंखों से पानी जैसा या गाढ़ा स्राव होना
आंखों में खुजली
आंखों में जलन
प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
कंजंक्टिवाइटिस के प्रसार को रोकने के सुझाव (Tips to Prevent the Spread of Conjunctivitis)
अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं.
अपनी आंखों को छूने से बचें.
तौलिये, वॉशक्लॉथ या मेकअप का सामान दूसरों के साथ साझा न करें.
यदि आपको कंजंक्टिवाइटिस है, तो लक्षण ठीक होने तक काम या स्कूल से घर पर रहें.
यदि आपको लगता है कि आपको कंजंक्टिवाइटिस है, तो निदान और उपचार पाने के लिए अपने डॉक्टर से मिलें.
कंजंक्टिवाइटिस, जिसे गुलाबी आंख के रूप में भी जाना जाता है, यह वायरस, बैक्टीरिया या एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है.