मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने डाला वोट, सामान्य नागरिक की तरह लाइन में लगकर किया मतदान

0 64

मुंबई : देश में शुरु लोकसभा चुनाव के चलते मुंबई में आज पांचवें चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 4 सीटों और मुंबई की सभी 6 सीटों पर मतदान जारी है। अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए देश के मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी भी वोट डालने के लिए सुबह- सुबह मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में लगकर वोट डाला।

मतदान करने के बाद अनिल अंबानी ने बाहर आकर अधिकारी से हाथ मिलाया और मीडिया फोटोग्राफर के कहने के बाद मतदान की स्याही लगी अपनी उंगली के साथ तस्वीर खिंचवाई। इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बाद भी अनिल अंबानी एक सामान्य व्यक्ति की तरह वोटिंग के लिए लाइन में लगे और मतदान करके बाहर आएं।

एशिया और देश के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरुभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी है। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई है साथ ही वो रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन भी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.