संसद घेरने के लिए आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, भारी पुलिस फोर्स तैनात

0 54

नई दिल्ली: किसान अपनी मांगों को लेकर आज 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इससे पहले किसान मोर्चा के बैनर तले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांवों से किसान आएंगे। दोपहर 12 बजे किसान महामाया फ्लाईओवर के पास पहुंचेंगे। इस प्रदर्शन में किसान अपने साथ ट्रैक्टर भी लाने वाले हैं। हालांकि, इस दौरान पुलिस किसानों को रोकने का पूरा प्रयास करने वाली है, जिसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, किसान जो मांग कर रहे हैं, उनमें गौतमबुद्ध नगर में भी पूरे प्रदेश की तरह भूमि अधिग्रहण का 4 गुना मुआवजा देने की मांग है। साथ ही किसान सर्किल रेट में भी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं जो पिछले 10 सालों से अब तक नहीं बढ़ पाया है। इसके अलावा किसान विकसित जमीन का 10 फीसदी हिस्सा मांग रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने किसानों की इन मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया है। जिसकी वजह से किसान संसद घेरने के लिए दिल्ली कूच करने वाले हैं।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
किसानों के दिल्ली कूच करने की वजह से आज दिल्ली की ट्रैफिक अस्त-व्यस्त रहने वाली है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां भी कर ली गई हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। किसानों के सड़क पर उतरने से एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आसपास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर रूटों पर आवाजाही आसान नहीं रहने वाली है।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान बनाया है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने की स्थिति में वाहन सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड पर जाकर सेक्टर-94 चरखा गोल चक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

वहीं, कालिंदी कुंज से आने वाले वाहन जो दलित प्रेरणा स्थल से नोएडा आते हैं, उन्हें सेक्टर-37, 18 होते हुए आगे निकाला जाएगा। इतना ही नहीं, जब किसान दलित प्रेरणा स्थल के सामने नोएडा की ओर पहुंचेंगे, तो ग्रेटर नोएडा से आने वाले ट्रैफिक को लूप के जरिए कालिंदी कुंज के साथ महामाया फ्लाईओवर पर चढ़कर सेक्टर-37 की ओर निकाला जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.