Farrukhabad News:हाईवे पुल से खाई में गिरी बस, एक की मौत, 26 घायल.

0 322

Farrukhabad News:फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस गुरुवार रात को दिल्ली से करीब 39 सवारियाँ लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 3 बजकर दस मिनट पर अलीगढ के थाना क्षेत्र रोरावर में खेरेश्वर हाईवे स्थित अल्लाना मीट फैक्ट्री के पुल NH-91 रिंग रोड पर पहुंची थी तभी किसी अज्ञात वाहन से बस टकरा गई और पुल की रैलिंग तोड़ते हुए पलटती हुई खाई में जा गिरी. बस खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गयी. मौके पर पीआरवी 708, 743, 742, 726, 761, 725 एवं रोरावर, लोधा, देहलीगेट आदि तीन चार थानों का फोर्स पहुंच गया.

एंबुलेंस को भी सूचित किया गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक, परिचालक सहित 26 लोग घायल हो गये. एंबुलेंस और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल एवं मेडिकल भिजवाया गया. सूचना पर पहुँचे एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया है कि रोडवेज बस के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. बस में सवार करीब 39-40 सवारियों में से 25-26 लोग घायल हो गए. एक महिला की मौत हो गई है. जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी है. वहीं, घटना में घायलों का उपचार जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. करीब 5 लोगों की हालत सीरियस है.

ये भी पढ़ेंं –पूरी दुनिया भारत के युवाओं को उम्मीद की नजर से देख रही है : प्रधानमंत्री

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.