तेल अवीव: इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार को बसों में सिलसिलेवार विस्फोट हुए। ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थी। विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं। इजराइली पुलिस ने कहा कि कुल पांच बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किए गए बमों को सुरक्षित तरीके से हटाया दिया है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बम शुक्रवार सुबह के लिए रखे गए थे। लेकिन इनके टाइमर गलत तरीके से सेट किए गए थे, जिससे रात में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में आतंकी ठिकानों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है। सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में बस और रेल सर्विस को रोक दिया है।
बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के पास हुए बसों में धमाकों के बाद सेना को वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के निर्देश दिए हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने इन धमाकों को बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश करार दिया है। हालांकि इन धमाकों में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।