तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगा वाहन और..

0 102

पटना: बिहार के दरभंगा में सड़क किनारे खड़े तेल के टैंकर में भीषण आग भड़क उठी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन, आग इतनी विकराल थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सिमरी थाना क्षेत्र के NH 57 पर हुआ. आग कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे के चारों ओर काफी दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रहीं थी. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले वे आग पर काबू पाने का पराया कर रहे थे. वहीं, आग सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

हालाँकि, यह आग किस कारण लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, लोगों का कहना है कि टैंकर में थिनर होने के चलते आग तेजी से फैली. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात लगभग 11 बजे हुआ. इथेनॉल का टैंकर गोंडा से चलकर गोवहाटी जा रहा था. ड्राइवर ने भोजन करने के लिए ट्रक सड़क किनारे बने ढाबा पर रोका था, इसी दौरान यह घटना घटी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.