नोएडा जिले के तीनों विधानसभा सभी सीटों पर 16•69 लाख मतदाता वोट डालेंगे जिला प्रशासन ने 5 जनवरी को अंतिम मतदाताओं की सूची जारी की थी! उस समय मतदाताओं की संख्या 16•23 लाख थी ! लेकिन उस पर दुबारा रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया था जिस पर
नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी , इस पर 46,047 मतदाताओं ने नामांकन किया था!मतदाता बढने से केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है , 552 से बढ़कर 566 हो गयीं है जबकि बूथों की संख्या 1754 से 1840 कर दी गयी है ! हालाकि अभी चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव को अभी स्वीकार नहीं किया है, अफसरों ने बताया कि कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1250 से अधिक हो चुकी है!इनमें सबसे अधिक मतदाता नोएडा सीट के हैं। यहां 23,465 मतदाता बढ़े हैं। दादरी में 18,542 मतदाता नए बने हैं, जबकि जेवर में 4040 मतदाताओं ने नाम सूची में जुड़वाया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वदिंता श्रीवास्तव ने कहा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची फ़ाइनल हो चुकी है! अब किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं जोड़ा जाएगा, मतदाता सूची में शामिल लोग ही मतदान कर सकेंगे!