दिल्ली चुनाव के बीच सीएम आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR दर्ज

0 16

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के बीच सीएम आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी पर FIR दर्ज की गई है। बता दें, आतिशी पर दर्ज की गई ये FIR चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद भी सरकारी वाहन का उपयोग अपने प्राइवेट काम के लिए किया है। बीते 13 जनवरी को सीएम आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा भरना था, पर वह सोमवार को नामांकन पर्चा नहीं भर पाई थीं।

आचार संहिता उल्लंघन का है मामला
अब तक की आई जानकारी के अनुसार, कालकाजी निवासी KS दुग्गल ने भी गोविंदपुरी SHO को शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि चुनाव के तारीखों का ऐलान के बाद बीते 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे PWD के सरकारी वाहन निजी चुनाव कार्यालय पर चुनावी सामग्री पहुंचाता रहा था।

इस मामले में कालकाजी पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। ये सीधा मामला आचार सहिंता के उल्लंघन से जुड़ा बताया जा रहा है क्योंकि एक बार आचार सहिंता लागू होने के बाद कोई भी कैंडिडेट सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए नहीं कर सकता है।

इस कारण सीएम आतिशी नहीं भर सकी थी नामंकन फॉर्म
ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि, दिल्ली चुनाव में नामांकन के लिए उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना जरूरी था, लेकिन आतिशी चुनाव आयोग कार्यालय चली गईं, जिससे वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और उनका नामांकन पर्चा नहीं भरा पाया। ऐसे में अब वह आगामी पांच दिनों के भीतर अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.