लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के काम में जुट गईं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के भूतल पर धुआं देखा गया था। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 200 मरीजों को अस्पताल से निकालकर विभिन्न अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।
उपमुख्यमंत्री पाठक ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राहत की खबर देते हुए कहा कि इस घटना में किसी भी मरीज के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, उन्होंने बताया कि 2-3 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग कर रही हैं।