हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के विकास खंड बिझड़ी की दलचेहड़ा पंचायत में आग लगने से बड़ी संख्या में यहां पर मुर्गे-मुर्गियों की मौत (death of chickens) हो गई है. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वर्ना नुकसान बड़ सकता था.
दरअसल, दलचेहड़ा पंचायत में जगतार सिंह ने मुर्गी पालन के लिए पॉल्ट्री फार्म गत खोल रखा है. यहां पर पॉल्ट्री फार्म में रात को आग लगई. जगतार के फार्म में 12 हजार के करीब मुर्गे और मुर्गियां थीं. आग लगने के बाद करीब 8 हजार की मुर्गे और मुर्गियां जिंदा जल गई. पटवारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मौके पर गए थे और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.
इस संबंध में पंचयात प्रधान दलचेहड़ा संजीव जरयाल का कहना है कि जगतार सिंह का लाखों का नुकसान हुआ है और इसी मुर्गी फार्म से इसका और इसके परिवार का गुजारा चल रहा था. उन्होंने सरकार और विभाग से आग्रह किया है कि जगतार सिंह की हर संभव मदद की जाए. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन जगतार सिंह को आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है.