नोएडा: चलती कार में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

0 140

नोएडा। नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मिनटों में पूरी कार उसकी चपेट में आ गई। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने बिसरख थाना पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर दमकल की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएफओ ने बताया कि कार में तकनीकी फाल्ट या शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। आग को बुझा दिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि पंकज कुमार देवल निवासी इको विलेज फर्स्ट बिसरख में रहते हैं। सोमवार रात को वह अपनी गाड़ी टाटा टियागो से अपने ऑफिस बहरामपुर से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में हिंडन पुल के ऊपर किसी टेक्निकल फाल्ट से गाड़ी में आग लग गई।

आग गाड़ी में तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था। ग़नीमत रही कि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान सड़क के दोनों ओर के यातायात को रोक दिया गया। क्रेन की मदद से कार को साइड किया गया। जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.