मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर देर रात भीषण आजगनी में 4 बच्चे जिन्दा जल गए, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए है. आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया. घायलों को एसकेएसीएच अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज किया जा रहा है है.
खबरों का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के निकट यह घटना हुई है. यहां पर रात के तकरीबन 1 बजे एक झोपडी में आग लग गई. इस दौरान सो रहे 4 बच्चे जिन्दा जल गए. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग भी आग में झूलस गए हैं. इस बारें में यह भी कहा जा रहा है कि जब आग लगी तो ये सभी लोग सोए हुए थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल पैदा गया है.
बता दें कि इसके पूर्व बिहार के ही दरभंगा जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग की घटना सुनने के लिए मिली थी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल भी देखने के लिए मिला था. आग लगने के बाद वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार उन्हें लेकर इधर-उधर भागने लग गए थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनस्थल पर पहुंची थी. अस्पताल कर्मियों का कहना था कि मेडिसिन वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. हालांकि अस्पताल कर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन लाखों की सामान जलकर राख हो गए. घटना में कोई जानी हानि नहीं हुई थी.