महाकुंभ में आग…दुर्घटना या साजिश? गीता प्रेस के ट्रस्टी ने किया बड़ा दावा, बोले- बाहर से फेंकी गई आग

0 36

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर-19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी और यहीं से चारों तरफ फैल गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग में कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी ने दावा किया है कि बाहर से कोई आग लगाने वाली चीज फेंकी गई, जिससे शिविर में आग लग गई।

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने बताया, ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने मिलकर लगाए हैं। करीब 180 शिविर लगाए गए थे। हम काफी सतर्कता बरत रहे हैं और सभी को आग से जुड़ा कोई भी काम न करने के लिए मना किया गया है।

बाहर से आई आग जैसी चीज
उन्होंने बताया, जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की तरफ उस तरफ को सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था, जहां लोग गंगा स्नान करेंगे। उस तरफ से कोई आग जैसी कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे शिविर जलकर खाक हो गए। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया।

सिलेंडर में लगी आग हुए धमाके
सिलेंडर विस्फोट के सवाल पर उन्होंने कहा, हमारा किचन टिन शेड का बना था। हमने पूरी एहतियात बरती। दरअसल, शुरुआती जानकारी के मुताबिक पहले एक सिलेंडर में आग लगी और उसके बाद फैल गई। आग के विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई धमाके हुए। करीब आठ से नौ सिलेंडर में धमाके होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

करीब 250 टेंट जलने का दावा
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि आग से करीब 250 टेंट जलकर राख हो गए। आग की लपटें काफी तेज थीं। आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई थी। आग से करीब 250 टेंट जलकर राख हो गए। एनडीआरएफ के डीआईजी एमके शर्मा ने बताया, यहां मौजूद सभी टीमों ने मिलकर काम किया और आग पर काबू पा लिया गया। एनडीआरएफ की चार टीमें यहां तैनात हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:19