बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल, इटावा में 12 घंटे में दूसरी घटना

0 86

यूपी के इटावा में ट्रेन में आग लगने का दूसरा हादसा हो गया। दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन की एस 6 बोगी में लगी। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रेन में आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। पिछले 12 घंटों में ट्रेन में आग लगने की ये दूसरी घटना है। छठ पूजा के लिए घर जा रहे यात्रियों में इन घटनाओं के चलते डर का माहौल है।

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना में 19 यात्री घायल हुए जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई पीजीआई रेफर किया गया तो अन्य 8 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन की एस 6 बोगी में लगी। घटना थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मैनपुरी फाटक के पास हुई। दमकल विभाग ने ट्रेन में आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।

गौरतलब हो कि इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में इटावा में ही भीषण आग लग गई थी। जसवंत स्टेशन से निकलने के बाद इटावा से करीब छह किमी पहले सराय भूपत के पास एस-वन कोच में चिंगारी उठी जो देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। एस-वन सहित उससे जुड़े अन्य कोचों में आग के कारण भगदड़ मची और यात्रियों ने कूदकर जान बचाने की कोशिश की। ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

वैशाली एक्सप्रेस में आग से घायल हुए यात्री

1- मुन्ना राम 20 पुत्र मोतीलाल राम निवासी नयागांव चैनपुर थाना सिसोद बिहार

2- दीपक 18 निवासी चेनपुर सीवान बिहार
3- मोहित कुमार 20 सीवान बिहार
4- गोविंद कुमार 25 पुत्र बेटाराम राय निवासी मंगवा सिम्मी बगिया तार थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार
5 – राहुल कुमार 28 पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी अलवर राजस्थान
6- गुलशन 27 पुत्र ब्रजेंद्र दास निवासी सौर बाजार सहरसा बिहार
7- संदीप 22 पुत्र धुवनाथ निवासी कचनार सीवान बिहार
8- मनीष कुमार ठाकुर 23 पुत्र नंद कुमार ठाकुर निवासी अजय कपरा सीवान बिहार
9- दुष्यंत कुमार 20 पुत्र गजेंद्र सीवान बिहार
10- धनपति 22 पुत्री अच्छेलाल निवासी बख्तियारपुर बिहार
11- अच्छेलाल 53 पुत्र रतन लाल मंहतो निवासी उपरोक्त
12- मुसुरुद्दीन 35 पुत्र क्लाउद्दीन निवासी गिथा जिला मधेपुर बिहार
13- सरिता देवी 36 पत्नी जगन्नाथ राम निवासी आगौर घाट, समस्तीपुर बिहार
14- छोटू कुमार 27 पुत्र चौधरी महतोश निवासी मधुवनी बिहार
15- विवेक 24 पुत्र गौतम गिरी निवासी बहरिया सीवान बिहार
16- सचिदानंद प्रसाद 23 सीवान बिहार
17- श्वेता कुमारी 22 पुत्री भोला ठाकुर निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार
18- लक्ष्मी 30 पुत्री अशोक निवासी गोंडा
19- अशोक 35 पुत्र लक्ष्मी निवासी गोंडा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.