स्मृति मंधाना पर लगी पहली बोली, हरमनप्रीत से 1.60 करोड़ रुपए मिले ज्यादा 

0 243

नई दिल्ली: स्मृति मंधाना दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनके नाम पर वुमंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बोली लगाई. भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना को विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ लिया है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम ऑक्शन लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया. वह ऑक्शन लिस्ट की तरह सबसे बड़ी बोली की रेस में भी स्मृति मंधाना से पिछड़ गईं. महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) में खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में हुई.

आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई महिलाओं की टी20 लीग डब्ल्यूपीएल (WPL Auction) में खिलाड़ियों का ऑक्शन सोमवार को हुआ. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई. मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. उन पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई. लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मार ली. बैंगलोर ने स्मृति मंधाना पर 3.40 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

महिला प्रीमियर लीग की ऑक्शन लिस्ट में स्मृति मंधाना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आया. बोली की शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर सामने आई. और इस बार वह सिर्फ सामने नहीं आई, बल्कि हरमनप्रीत कौर पर सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ भी लिया. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर पर 1.80 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

WPL 2023 Auction के पहले सेट में 7 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. इनमें से 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इन खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की सोफिया एक्लटन, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और एलिस पेरी शामिल हैं. पहले सेट में शामिल वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की ही एलिस पेरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ किया. इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सलटन को 1.80 करोड़ में उप्र वॉरियर्स ने खरीदा. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को आरसीबी ने बेस प्राइज 50 करोड़ रुपये में खरीदा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.