जयपुर : राजस्थान में आत्म हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पारिवारिक विवाद में लोग आपा खो दे रहे हैं और अपनी जान गंवा दे रहे हैं। यहां कोटा के एक युवक ने चलती टेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी। बताया जा रहा है युवक शादीशुदा था और घरेलू कलह के चलते उसने जान दी है। घटना की जानकारी पर रेलवे पुलिस को मिली तो ट्रैक से शव हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां पत्नी से झगड़े के बाद नाराज युवक सीधा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और चलती ट्रेन के सामने कूद गया। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी सांंसें थम गईं।
आत्म हत्या से पहले युवक ने डाला सोशल मीडिया पोस्ट
कोटा में ट्रेन के आगे छलांग लगाने से पहले रेलवे ट्रैक के पास ही टहल रहा था। इस दौरान उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उसने पत्नी से झगड़ों से तंग आने की बात लिखी थी। उसने लिखा, ‘मैं शादी के बाद पत्नी से होने वाले रोज के झगड़ों से तंग आ चुका हूं। अब और नहीं सह सकता हूं। मैं अपनी जान देने जा रहा हूं ‘। इतना पोस्ट लिखने के बाद युवक ट्रेन के सामने कूद गया।