सिक्किम में आया तबाही का ‘सैलाब’, अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत, बोले CM तमांग- हुआ हजारों करोड़ रुपये का नुकसान

0 118

गंगटोक: सिक्किम (Sikkim) में बादल फटने (Cloudburst) से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद से लापता 142 लोगों की तलाश जहां शनिवार को भी जारी है। वहीं आज घटना के चार दिन बाद भी कीचड़ और मलबे में शव मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिक्किम बाढ़ में अब तक 56 शव बरामद किए जा चुके हैं।

अब तक 50 से ज्यादा मौतें
इन शवों में पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के बेसिन से 30 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं। पता हो कि सेना के 22 जवान लापता हुए थे, इनमें 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब भी राज्य के कई हिस्सों में बीते चार दिन से 3 हजार पर्यटक फंसे हैं। लेकिन हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन में खराब होता मौसम अड़ंगा डाल रहा है। हालांकि बीते शुक्रवार को वायुसेना ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स से ऑपरेशन चलाने के कई प्रयास किए थे ।

वहीं राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि, बीते बुधवार तड़के बादल फटने से करीब 25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलवा बाढ़ से 1,200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 13 पुल बह गए हैं। वहीं इन अधिकारियों के मुताबिक, अब तक विभिन्न इलाकों से 2,413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, 6,875 लोगों ने राज्य भर में बनाए गए 22 राहत शिविरों में आश्रय ले रखा है।

इधर मामले पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में अचानक आई बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और राहत शिविरों में शरण लिए प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो हजार रुपये की तत्काल राहत देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि, “अब तक हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हम नुकसान के बारे में सटीक विवरण नहीं दे सकते। इसका पता तब चलेगा, जब एक समिति गठित की जाएगी और वह अपना विश्लेषण पूरा करेगी। हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है” मुख्यमंत्री तमांग ने कहा, “जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है और पुल बह गए हैं। उत्तरी सिक्किम में संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरदांग इलाके से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से सात के शव निचले इलाकों के विभिन्न हिस्सों से बरामद किए गए हैं, जबकि एक को बचा लिया गया है और बाकी लापता जवानों की तलाश सिक्किम व उत्तर बंगाल में जारी है। रक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बरदांग में घटनास्थल पर सेना के वाहनों को कीचड़ से बाहर निकाल लिया गया है। इसमें बताया गया है कि तलाश अभियान में श्वान दल और विशेष राडार का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.