Zomato Swiggy down : zamato और swiggy हुए बंद , लोग नहीं कर पाए आर्डर

0 360

 Zomato Swiggy down  : फूड ऑर्डर करने वाले एप जोमैटे और स्विगी बुधवार को लंच के समय पर भीड़ में बंद हो गये है । जब ऑर्डर संख्या में आम तौर पर ज्यादा आर्डर आते है । कहा कि एप काम नहीं कर रहा है। वे ऑर्डर देने में समर्थ नही है। एक कस्टमर की शिकायत का जवाब देते हुए जोमैटे केयर ने आउटेज को माना की , वह असुविधा के लिए माफी मांगी।

जोमैटो ने ट्विटर पर लिखा, नमस्ते हमारी साइट पर एक अस्थायी गड़बड़ी चल रही है , कृपया आश्वस्त रहें। हमारी टीम इसको सुधारने में लगे हुए है ।वहीं स्विगी केयर्स ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण हमें काफी देरी हो गई है । उसके लिए माफी चाहते है । इस मुद्दे को जल्द हल करने के लिए हमारे सर्वोत्तम कर्मचारी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े Aneurysm : क्या है एन्यूरिज्म, जिम जाने वाली लड़कियों कि क्यों हो रही है मौत ?

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.