Andrew Symonds Death :ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स कार एक्सीडेंट में हुई मौत , फैंस ने जताया दुख

0 206

Andrew Symonds Death  : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू सायमंड्स का क्ववींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट की वजह से मौत हो गई । क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना एलिस रिवर ब्रिज के पास की बताई जा रही है । इस साल यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए तीसरे बड़े नायक का जाना है । सायमंड्स से पहले महान शेन मार्श और रोडने मार्श का निधन हुआ था. सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत को  एकदम चौका दिया है ।

कुछ दिन पहले ही दिग्गज क्रिकेटर का नाम खासी चर्चा में आया था । जब भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल में एक किस्से में उनका नाम लिया था । तब चहल ने आईपीएल के शुरुआती दिनों में उनके साथ सायमंड्स की किसी मजाकिया शरारत की बात की थी , जिससे सायमंड्स सुर्खियों में आ गये थे ।

बहरहाल, वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकार रॉबर्ट कैडोक के अनुसार कंगारू पूर्व क्रिकेटर शनिवार रात टाउंसविले से 50 किमी. दूर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया और दुनिया से एक महान किक्रेटर अलविदा कह गया । क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार शानिवार रात साढ़े दस बजे जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ, तो वह कार में अकेले थे. सामयंड्स की कार के एक्सीडेंट की खबर के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें नहीं ही बचाया पाए ।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.