आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई फॉर्च्युनर कार, कामधेनु स्टील के मालिक नवीन सिंघल समेत 2 की मौत
नई दिल्ली: शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुऐ सड़क हादसे में नामचीन सरिया निर्माता कंपनी कामधेनु स्टील्स के मालिक नवीन सिंघल व लोहा व्यापारी अनिल गोयल की मौत हो गई। तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे आगरा की ओर से फार्च्यूनर कार बागेश्वर धाम पर जा रहे थी। आगरा लखनऊ टोल प्लाजा को पार करने के बाद कार गलत साइड मे चले जाने के कारण लखनऊ की तरफ से आ रहे कंन्टेनर से आमने सामने की भिडंत हो गई।जिसमें कार मे बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, चौकी इंचार्ज लुहारी गौरव बालियान पुलिस बल के साथ साथ यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मय टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।अनिल गोयल उम्र 65 वर्ष पुत्र रामानंद गोयल निवासी 328ए पटेल नगर पिलखुआ रोड हापुड़ की रास्ते मे मौत हो गई। नवीन सिंघल उम्र 60 वर्ष पुत्र शांति प्रसाद निवासी 14/101 राजनगर गाजियाबाद को आगरा होस्पिटल मे भर्ती कराया गया।
जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। नवीन सिंघल सरिया बनाने वाली कंपनी कामधेनू स्टील के मालिक थे। कार चालक श्रीनिवास के अंदरूनी चोट जबकि अनिल गोयल के दामाद अंशुल मित्तल पुत्र महेन्द्र मित्तल निवासी पिलखुआ हापुड़ घायल हो गए। जिनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है। कार का एयर बैग खुलने के कारण चालक श्रीनिवास और अंशुल मित्तल को कम चोटें आई है।