रांची। झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से गांव में कोहराम मचा है। लड़कियां उलदंडा गांव की रहने वाली हैं। वे गुरुवार को पास के सरजा गांव स्थित स्कूल गईं थीं। देर शाम तक नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पता चला कि लड़कियां तालाब की ओर जाती दिखी थीं। तालाब में गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो देर रात चारोa बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। मृत बच्चियों की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। इनमें आराधना कुमारी, अर्चना कुमारी, सलमी कुमारी और छाया खाखा शामिल हैं। ये सभी सरजा गांव स्थित नीलांबर-पीतांबर स्कूल में एलकेजी की छात्रा थीं। छोटी बच्चियां स्कूल से तालाब की ओर कैसे चली गईं और यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
उधर बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि बच्चियों के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल क़ॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। झारखंड में बारिश के मौसम में बच्चों के तालाब-जलाशयों में डूबने की घटनाएं बढ़ गई हैं। एक महीने के अंदर इस तरह के अलग-अलग हादसों में 14 बच्चों की जान जा चुकी है।