लीवर के चार टुकड़े, हमले में गर्दन टूटी व हार्ट फटा…पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर बड़ा खुलासा

0 34

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। मुकेश चंद्राकर के सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं। साथ ही उनके लीवर के चार टुकड़े और पांच पसलियों को भी तोड़ा गया। इतना ही नहीं उसकी गर्दन टूटी और हार्ट फटा हुआ मिला है। जिस डॉक्टर ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव का पोस्टमार्टम किया, उन्होंने कहा कि मैंने अपने 12 साल के करियर में कभी ऐसा केस नहीं देखा, जिसकी इतनी बेरहमी से हत्या हुई हो। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पत्रकार की हत्या करने वाले दो या दो से अधिक हमलावर हैं।

मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को अरेस्ट कर लिया गया है। एसआईटी ने उसको हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या के आरोपी को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया है। बता दें कि मुकेश चंद्राकर की बॉडी तीन जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार मुकेश एक जनवरी से लापता थे और पुलिस ने मुकेश की तलाश के लिए सुरेश चंद्राकर के घर पर छापा मारा था। जांच के दौरान सुरेश के घर सेप्टिक टैंक से एक शव बरामद हुआ। शव की हालत बहुत खराब थी, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के तौर पर हुई थी।

सीएम ने कही ये बात
सीएम साय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने आगे लिखा कि “इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.