देवरिया | सेंट्रल बैंक बरहज के 2 खाताधारकों से जालसाजों ने निकाले पैसे

शाखा प्रबंधक बरहज ने वापस कराए रुपए

0 411

देवरिया | बरहज थाना क्षेत्र के गोपवापार निवासी राम बहादुर चौहान के खाते से 28 नवंबर 2021 को न90 हजार और पैना गांव निवासी विनय कुमार सिंह के खाता से 8 जनवरी 2022 को 20800 रुपए जलसाजो ने सेंट्रल बैंक बरहज से निकाल लिए थे जब दोनो खाताधारकों को जानकारी हुई तो होश उड़ गए |

खाते से पैसा कटने की जानकारी शाखा प्रबंधक सुमित कुमार को दी उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए |

आज दोनो लोगो का कटा पैसा खाते में वापस आ गया,  शाखा प्रबंधक ने खाते धारकों रिसीव लेटर दिया |

शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने कहा की खाताधारकों को कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए अपने एटीएम कार्ड का पिन कार्ड नंबर किसी को नहीं देना चाहिए तथा फोन नंबर पर कोई बैंक खाते की जानकारी मांग रहा हो इसकी सूचना तत्काल साइबर सेल या शाखा प्रबंधक को दें ताकि समय रहते इसे करवाई किया जा सके ।

यह भी पड़े : पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, हार्ट अटैक आये यात्री को सकुशल पहुंचाया अस्पताल

संवाददाता- पवन पाण्डेय , देवरिया |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.