दिल्ली में भयंकर कांड! फिरौती के लिए दोस्तों ने 15 साल के मासूम को अगवा कर चाकू से गोदा, फेंक दी लाश

0 24

नई दिल्ली : देश का राजधानी दिल्ली से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के वजीराबाद थाना इलाके से दोस्तों ने 9वीं क्लास के लड़के को अगवा कर निर्मम हत्या कर दी है। कहा जा रहा है कि, लड़के को अगवा करने के बाद फिर परिवार को 10 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए फोन किया गया है। वहीं भलस्वा झील के पास सुनसान इलाके में हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। कहा जा रहा है कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकुओं से कटने के निशान हैं।

वहीं पुलिस सूत्रों ने इस बाबत आज यानी बुधवार को बताया कि, इस हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ के छात्र को भलस्वा झील के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और वहां उस पर कई बार चाकू से वार किया गया। यह भी बताया गया कि, लड़के के परिजनों को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया था। बाद में उन्हें उसका शव मिला।

मामले पर मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय वैभव अपने परिवार सहित मिलन विहार इलाके में रहता था। वैभव के पिता विकास गर्ग पेशे से ड्राइवर हैं। उनके अनुसार वैभव मुखर्जी नगर स्थित स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। वैभव रविवार को घर से खेलने के लिए गया लेकिन फिर वापस ही नहीं लौटा। जब वह देर तक नहीं आया तो परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की और जबवह नहीं मिला तो पुलिस को बीते सोमवार को सूचना दी। इसके आधार पर अपहरण की धारा में FIR दर्ज कर ली गई।

इस बीच पिता विकास के मोबाइल पर वैभव के मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने वैभव की जान बचाने के लिए दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की। परिजनों ने पुलिस को इस फोन काल के बारे में जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की।

मालूम हुआ कि तीनों आरोपी नाबालिग वैभव के घर के आसपास रहते थे। इन्होंने रविवार को योजना के तहत वैभव को बहला कर अपने साथ भलस्वा डेरी झील के पास जंगल में ले गये। यहीं पर नाबालिगों ने वैभव का गला काट दिया। फिर दूसरे के मोबाइल फोन से वैभव का सिम डालकर परिजनों को फोन किया। पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर मंगलवार को शव को बरामदर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस तीनों नाबालिगों से मामले पर पूछताछ में जुटी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:27