रोजगार से लेकर महिला सुरक्षा तक और मेट्रो से लेकर वृद्धावस्था पेंशन तक.. पढ़ें योगी सरकार के बजट की 11 बड़ी घोषणाएं

0 381

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई योगी सरकार ने इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में 2022-23 के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में गोरखपुर और बनारस में मेट्रो चलाने से लेकर एक साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त बांटने का ऐलान किया गया है. आइए जानते हैं इस बजट में योगी सरकार द्वारा किए गए 11 बड़े ऐलान:-

1- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अन्त्योदय एवं पात्र घरेलू कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, साबुत चना, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं आयोडीन नमक वितरण हेतु 6571 करोड़ 13 लाख रुपये की व्यवस्था तथा लाभार्थियों को 2 निःशुल्क एलपीजी सिलिंडर रिफिल कराने की व्यवस्था

2- ग्राम उन्नति योजना पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम से लाई गई थी, इस योजना के तहत सरकार गांव में सोलर लाइट लगाएगी.

3- कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़, आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए 1306 करोड़, बनारस और गोरखपुर में मेट्रो रेल का भी बजट शुरू होगा. बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़

4- वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना हेतु भूमि क्रय हेतु 95 करोड़ रुपये की प्रस्तावित व्यवस्था।

5- सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग नीति के तहत 5 साल में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश और 04 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है।

6- प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए 5 साल में 02 करोड़ स्मार्ट फोन या टैबलेट बांटने का लक्ष्य।

सुरक्षित शहर योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना के क्रियान्वयन के लिए 523 करोड़ 34 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

8- वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 15,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे और वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है।

9- वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को देय पेंशन की राशि 500 ​​रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

10- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रुपये की 10 मासिक किश्तें।

11- दुग्ध उत्पादकों के लिए शुरू होगा नंद बाबा अवार्ड, मथुरा में लगेगा 3 हजार लीटर का नया डेयरी प्लांट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.