शिल्पा शिंदे से लेकर निमृत कौर तक, खतरों के खिलाड़ी 14 नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स

0 84

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस सीजन को लेकर बड़े-बड़े स्टार के नाम सामने आए थे। हालांकि, अब मेकर्स ने सभी खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है। 18 मई यानी शनिवार को खतरों के खिलाड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स नजर आए ।

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 14 में शिल्पा शिंदे, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, करण वीर महेरा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी और सुमोना चक्रवर्ती दिखाई देगें। हालांकि बीते दिनों खबरें थीं कि आसिम रियाज भी रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि वो नजर नहीं आए।

समर्थ जुरेल नहीं होंगे इस शो का हिस्सा
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 जुलाई के पहले या फिर दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगा। इसी बीच खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। वहीं बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल इस शो का हिस्सा नहीं हैं। अभिषेक कुमार ने बताया कि समर्थ ने अपना नाम इस शो से वापस ले लिया है। उनके पैर में चोट लगी है, जिस कारण वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे।

समर्थ-ईशा का ब्रेकअप
हाल ही में समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय का ब्रेकअप हुआ था। दोनों अब सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय साथ में नजर आए थे। समर्थ से पहले ईशा ने अभिषेक कुमार को डेट किया था। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.