जयपुर : आज साल 2024 का आखिरी दिन है और महज कुछ घंटों में हम नए साल का जश्न मना रहे होंगे। पर साल के आखिरी दिन भी राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव हो गया है। जयपुर के एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस लीक होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। क्योंकि हाल ही में हुए जयपुर टैंकर हादसा ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
बता दें, जयपुर के इस गैस फिलिंग प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। यह घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की है।
इससे पहले गुजरात के केमिकल प्लांट में हुआ था गैस लीक
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले बीते रविवार को गुजरात के भरूच जिले के हादसे में एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से जहरीला धुआं फैल गया था। इस हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत होने की खबर सामने आई थी। कंपनी की ओर से कहा गया था कि चारों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
हलांकि, कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये की सहायता राशि देगी, साथ ही बीमा लाभ और लंबित वेतन का पूरा भुगतान करेगी।