देवरिया : फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए बरहज के गौरव मद्देशिया चयनीत , क्षेत्र में खुशी की लहर

पिता की चाहत, बेटा राष्ट्रीय टीम में खेलकर बरहज को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाये |

0 593

बरहज/देवरिया , नगरपालिका परिषद गौरा बरहज नन्दना वार्ड पश्चिमी निवासी राजेश मद्धेशिया के पुत्र गौरव मद्धेशिया का फुटबॉल प्रशिक्षण के लिये बरेली छात्रावास में चयन हुआ।, इस सफलता पर गौरव के परिवार में खुशी का माहौल है । पिता राजेश मद्धेशिया ने गौरव के बरेली छात्रावास में प्रशिक्षण के लिये चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि मेरे बेटे ने अपनी प्रतिभा से प्रशिक्षण के लिये चयनित होकर बरहज सहित जिले का मान बढ़ाया है और हमारी यही चाहत है कि बेटा राष्ट्रीय टीम में खेलकर बरहज को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाये ।

पिता की चाहत, बेटा राष्ट्रीय टीम में खेलकर बरहज को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाये |
बचपन से ही बेहद प्रतिभावान गौरव पढ़ाई के साथ साथ फुटबॉल के प्रति भी बेहद लगाव रखता था, गौरव के फुटबॉल के प्रति इस लगाव को देखते हुये पिता राजेश मद्धेशिया ने उत्साहवर्धन करते हुये हमेशा फुटबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया । बरहज में प्रति वर्ष राजेश मद्धेशिया द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता रहा है जिसमे गौरव भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये लोंगों को आकर्षित करता था, लोग कहते थे एक दिन गौरव राष्ट्रीय टीम में खेलेगा ।

लोंगों ने हर्ष जताते हुये गौरव के राष्ट्रीय टीम में खेलने की कामना की |

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ द्वारा मिले पत्र से गौरव मद्धेशिया के चयन की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे बरहज में लोंगों ने हर्ष जताते हुये गौरव के राष्ट्रीय टीम में खेलने की कामना की ।
गौरव के चयन पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री अवधेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष व बेल्थरा रोड चेयरमैन दिनेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गिरीशचन्द गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय मद्धेशिया, महामंत्री रवि आर्य, पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्य सूरज मद्धेशिया, पूर्व युवा प्रदेश महामंत्री इंजी. अभिषेक गुप्ता, दीनबन्धु मद्धेशिया, प्रदेश युवा कार्यसमिति सदस्य सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, जिला महामंत्री कृपानिधान गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष चन्दन मद्धेशिया, दिनेश गुप्त, अमित मद्धेशिया, आकाश गुप्ता, रितिक गुप्ता सहित अन्य शुभचिन्तकों व वैश्य समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों ने बधाई दी ।

 

यह भी पढ़ें : Deoria : जनपद देवरिया के तरकुलवा में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या , गांव में मचा हड़कंप

 

संवाददाता – पवन पाण्डेय , बरहज / देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.