नई दिल्ली : भारत के 334 अरबपतियों की रिच लिस्ट जारी हुई है, जिसमें गौतम अडानी टॉप (top) पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं. यानी हुरुन रिच लिस्ट में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर हैं. पहली बार हुरुन रिचल लिस्ट 2024 में 300 से ज्यादा भारतीय अरबपति शामिल किए गए हैं. यह 13 साल पहले जारी हुई लिस्ट से 6 गुना ज्यादा है.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में बड़ी उछाल देखने को मिली है. इस लिस्ट में अब 1,500 से अधिक व्यक्तियों की कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ या उससे अधिक है. यह सात साल पहले की तुलना में 150% की बढ़ोतरी को दिखाता है. हुरुन इंडिया ने कुल 1,539 अति-धनवान व्यक्तियों की पहचान की है, जो पिछले साल की तुलना में 220 की उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दिखाता है.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में 1500 से ज्यादा व्यक्ति पहली बार शामिल हुए हैं, जो पिछले पांच सालों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी है. इन लोगों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं पहली बार इस लिस्ट में 334 अरबपति शामिल हुए हैं, जिनके पास अरबों की संपत्ति है.
गौतम अडानी (62) और उनके परिवार ने 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसके पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 95% की उछाल आई है. इस तगड़ी उछाल के कारण वे इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं.