गौतम अडानी की फि‍र बढ़ी मुश्किलें, बाजार खुलते शेयरों में लगा लोअर सर्किट

0 149

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से ही गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दो फरवरी 2023 गुरुवार को भी गौतम अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई शेयरों में लोअर सर्किट (lower circuit) भी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप में देखी जा रही इतनी भयंकर गिरावट की उम्मीद शायद ही किसी को थी.

अडानी ग्रुप
केंद्रीय बजट पेश करने के अलग दिन जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं अडानी ग्रुप के शेयर में भी हाहाकार मचा हुआ है. वहीं अडानी ग्रुप ने अपने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को भी वापस ले लिया है और इन्वेस्टर्स के पैसे को वापस करने का ऐलान किया है. हालांकि इसके बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

लोअर सर्किट
आज शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों में लोअर सर्किट देखने को मिला है. ADANI ENTERPRISES, ADANI GREEN ENERGY, ADANI PORTS & SEZ, ADANI TOTAL GAS, ADANI TRANSMISSION में 10 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है. वहीं ADANI POWER और ADANI WILMAR में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

ये रहा ग्रुप के शेयरों का हाल–
ADANI ENTERPRISES- (BSE Price Down: 1,915.85 -10.00%) (NSE Price Down: 1,921.85 -10.00%)

ADANI GREEN ENERGY- (BSE Price Down: 1,038.05 -10.00%) (NSE Price Down: 1,039.85 -10.00%)

ADANI PORTS & SEZ- (BSE Price Down: 442.95 -10.00%) (NSE Price Down: 445.65 -10.00%)

ADANI POWER- (BSE Price Down: 202.15 -4.98%) (NSE Price Down: 202.05 -4.98%)

ADANI TOTAL GAS- (BSE Price Down: 1,711.50 -10.00%) (NSE Price Down: 1,707.70 -10.00%)

ADANI TRANSMISSION- (BSE Price Down: 1,557.25 -10.00% ) (NSE Price Down: 1,551.15 -10.00%)

ADANI WILMAR- (BSE Price Down: 421.45 -4.99%) (NSE Price Down: 421.00 -5.00%)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.