साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर

0 79

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था. अब गौतम गंभीर टीम की कोचिंग संभालेंगे. लेकिन अब भी सवाल है कि असिस्टेंट कोच कौन होगा, गेंदबाजी कोच कौन होगा और फील्डिंग कोच कौन होगा. गौतम गंभीर ने कहा है कि वह मोर्नी मोर्केल को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया है. मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम है कि बीसीसीआई मोर्केल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाए. क्योंकि बीसीसीआई यह पहले ही कह चुका है कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को टीम में नहीं लाएगा.

बता दें कि गंभीर और मोर्कल दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स में अच्छे संबंध रहे हैं. जहां, गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच जहीर खान या फिर विनय कुमार हो सकते हैं. विनय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को 2013 और 2014 में रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. बॉलिंग कोच के लिए जहीर खान भी चुने जा सकते हैं. उनका नाम भी इसमें काफी आगे चल रहा है. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.