Gautambudh Nagar: गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में जारी हुए दिशा निर्देश , DM सुहास एलवाई ने दी जानकारी

0 565

Gautambudh Nagar: दिल्ली से लगे NCR के इलाको में कोरोनावायरस एक बार फिर तेज़ी पकड़ता नज़र आ रहा है UP के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बागपत जिलों में हाई अलर्ट लगा हुआ है। शनिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन जिलों के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रहने का आदेश दिया था। नोएडा के कई स्कूलों में पिछले सप्ताह संक्रमण के मामले मिले हैं। वही सबके ज़ेहन में यही सवाल उठ रहे है कि क्या स्कूल अब बंद रहेंगे ? गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास एलवाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीएम ने बताया, स्वास्थ्य विभाग और स्कूल मैनेजमेंट क्या कर रहे हैं? जिले के स्कूलों में संक्रमण से जुड़े कितने मामले हैं? इत्यादि

Gautambudh Nagar के DM सुहास एलवाई ने कहा, “हमारे जिले में सरकारी, गैर सरकारी, प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या तक़रीबन दो हजार है। सभी स्कूल नियमित रूप से खुल रहे हैं। पिछले सप्ताह कुछ स्कूलों में छात्र कोरोनावायरस से पॉजिटिव मिले थे, लेकिन यह संख्या बेहद कम है। इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है। सभी स्कूल मैनेजमेंट कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। एक बार फिर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी स्कूलों में कोविड-19 और मेडिकल हेल्पडेस्क बनाई गई हैं। नियमित रूप से स्कूल मैनेजमेंट, शिक्षकों और स्टूडेंट पर नजर रखी जा रही है। ” DM ने आगे कहा, “मैं अभिभावकों से अपील करता हूं कि अगर किसी बच्चे में कोई लक्षण नजर आता है तो उसे स्कूल नहीं भेजें। इसी तरह स्कूल मैनेजमेंट नियमित रूप से शिक्षकों और कर्मचारियों की जांच करते रहें। किसी में लक्षण दिखाई दे तो उसे स्कूल नहीं आने दें।”

ये भी पढ़े :Hubli Violence: हुबली में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हिंसा, 40 लोगों को हिरासत में लिया गया

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.