गोरखपुर/देवरिया : सीसीटीवी लगवाओ ,बैंड बाजा बजवाओ, खुद एडीजी गोरखपुर जोन माला पहनाकर करेंगे सम्मानित

त्रिनेत्र के तहत लगने हैं CCTV , जनपद में अब चौराहों, गलियों और मोहल्लों को गोद लेकर CCTV लगाने का है उद्देश्य

0 594

गोरखपुर/देवरिया : एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि ” त्रिनेत्र अभियान चलाकर जोन के 11 जिले गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में CCTV लगवाया जा रहा है। जिसमे उन शहरों के जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, कोचिंग संचालक, व्यापारी आदि से मदद ली जा रही है। इस कार्यकर्म का मुख्य उद्देश्य यह है की पुलिस की इस त्रिनेत मुहिम में ज्यादातर लोग आगे आएं। जिससे क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को मदद मिल सके।

हालांकि, कुछ लोग इस मुहिम के तहत गोद लेकर चौराहे पर CCTV लगवा रहे हैं। लेकिन इस अभियान को शुरू हुए करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ज्यादातर लोग गोद लेने के लिए आगे नहीं आए हैं। इसलिए एडीजी ने अब गोद लेकर सीसीटीवी लगवाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए उनके घर पर पुलिस बैंड बजवाने के साथ ही माला पहनाकर उनको सम्मानित करने का फैसला किया है। ताकि उनके सम्मान को देखकर और लोग आगे आएं।

सीसीटीवी लगने से अपराध को कन्ट्रोल करने में मिलेगी मदद |

 

अखिल कुमार का कहना है कि पहले के अपेक्षा लोग अब घर और दुकान के बाहर कैमरा लगवा रहे हैं। जिसकी मदद पुलिस को मिल रही है।
लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी यह नाकाफी है। अभी भी कई गलियां, मोहल्ले, देहात के क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

उनका कहना है कि जब चारों तरफ चाहे वह गली हो, चौराहा हो, मोहल्ला हो, गांव हो कैमरा होगा तो अपराधी भी अपराध करने से हिचकिचाएगा। अगर उसने कोई वारदात कर भी दिया तो उसे आसानी से कैमरों की मदद से पकड़ा जा सकता है।
और पुलिस को क्राइम के बाद अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी |

इस अभियान के अंतर्गत लगने वाले CCTV में करीब एक चौराहे पर करीब 50 हजार खर्च होंगे और बैंड यह केवल त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरा लगवाने वालों के घर पर ही बजेगा ||

 

Also Read : Deoria : जनपद देवरिया के तरकुलवा में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या , गांव में मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय , देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.