1 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

0 172

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में इस समय एक के बाद एक कई कंपनियों की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान किया गया जा रहा है। कई बोनस स्टॉक के रिकॉर्ड डेट जहां इसी सप्ताह हैं तो वहीं कई कंपनियों के रिकॉर्ड डेट में अभी समय है। पीयू फोम सेक्टर की मार्केट लीडर फोम लिमिटेड (Sheela Foam Ltd) की तरफ से भी बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट (Record Date) क्रिसमस से पहले रखा है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, “12 दिसंबर को सेबी को जारी लेटर में कहा गया है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2022, दिन -गुरुवार तय किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 5 रुपये के फेय वैल्यू शेयरों पर 1 पर 1 शेयर के हिसाब से बोनस जारी करेगी।” बता दें, कंपनी अपने सेक्टर में 1971 से काम कर रही है।

शीला फोम लिमिटेड के शेयर का भाव सोमवार को 0.11 प्रतिशत बढ़कर 2581.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 20.95 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, साल 2022 में इस स्टॉक का भाव 20.28 प्रतिशत तक नीचे आ गया है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 4055 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 2535.95 रुपये है। शीला फोम स्टॉक मार्केट में 1 ईयर हाई से 36.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 12,684.51 करोड़ रुपये है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.