अयोध्या आने वाले राम भक्तों को तोहफा, 25000 क्षमता वाला दर्शनार्थी सुविधा केंद्र बन कर तैयार

0 129

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है. मंदिर निर्माण को देखने के लिए लगातार बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रभु राम के विराजमान होने के पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों की सुख-सुविधा की तैयारियों में जुटा है. राम मंदिर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सुग्रीम किला के पास दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण कराया है. इसकी क्षमता लगभग 25,000 श्रद्धालुओं की है.

यानी भगवान राम जब भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, उससे पहले तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का ख्याल रखते हुए यहां दर्शनार्थी सुविधा केंद्र तैयार कर लिया है. यहां रामलला की तीनों आरती में शामिल होने के लिए पास मिल सकेगा. इसके अलावा, यहां उठने और बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है. यहां पर नि:शुल्क लॉकर की सुविधा भी होगी. जिन राम भक्तों को चलने-फिरने में दिक्कत है, उनके लिए यहां व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है.

दरअसल, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का उद्देश्य है कि देश दुनिया से कोई भी राम भक्त जब राम नगरी अयोध्या पहुंचे और अपने आराध्य का दर्शन-पूजन करे तो उसको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हमेशा श्रद्धालुओं की सुख सुविधा के लिए तत्पर है. वर्ष 2024 के शुरू में जब भगवान राम विराजमान होंगे तो प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इस वजह से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अभी से श्रद्धालुओं को यहां सुख-सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में जुट गया है.

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मानें तो सुप्रीम किला के पास एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण कराया गया है. यहां नि:शुल्क लॉकर, उठने-बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था आरती के पास की व्यवस्था की गई है. साथ ही, शौचालय की भी सुविधा यहां पर मिलेगी. इसकी क्षमता 25,000 दर्शनार्थियों की होगी, जिसको बाद में आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.