भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी/मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से आरम्भ हो गई है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 42 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 27 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्तियां इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और शैक्षणिक योग्यता जैसे तमाम विवरण नीचे देख सकते हैं.
SBI में भरे जाने वाले पद:-
इस भर्ती अभियान के जरिए डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) की 42 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 25 एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवश्यक योग्यता
कैंडिडेट्स को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
SBI Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन:-
SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर उप प्रबंधक (सुरक्षा) / प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.